बिक्री के लिए उपलब्ध हुए शाओमी Mi सनग्लासेस, जानिये फीचर्स और कीमत
चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी ने पिछले साल दिसंबर में सनग्लासेस लॉन्च किये थे। अब ये बिक्री के लिए Mi इंडिया ई-स्टोर पर उपलब्ध हैं। यहां से आप Mi के सनग्लासेस खरीद सकते हैं। Mi पोलराइज्ड स्क्वेयर और Mi पोलराइज्ड पायलट के नाम से लॉन्च किए गए ये सनग्लासेस UVA, UVB और UVC रेज से प्रोटेक्टेड हैं। आइये, जानते हैं कि इनके खास फीचर्स क्या हैं और आप कितनी कीमत देकर इन्हें खरीद सकते हैं।
ये हैं सनग्लासेस की खास बातें
Mi के दोनों सनग्लासेस TAC पोलराइज्ड लेंस और 06 लेयर्ड लेंस टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। ये चौंधानेवाली रोशनी, पोलराइज्ड लाइट और हानिकारक अल्ट्रावायलेट रेज से आंखों को बचाते हैं। कंपनी का दावा है कि दोनों सनग्लासेस UVA, UVB और UVC रेज से 100 प्रतिशत प्रोटेक्शन देते हैं। Mi ने इन सनग्लासेस में स्क्रैच-रजिस्टेंस लेंस दिए हैं। कंपनी का दावा है कि ये सनग्लासेस आंखों पर पड़ने वाले दवाब को कम करने में मदद करेंगे।
Mi पोलराइज्ड स्क्वेयर सनग्लास
Mi पोलराइज्ड स्क्वेयर सनग्लास में फ्लेक्सिबल TR90 फ्रेम लगा है। इसका वजन महज 18 ग्राम और यह हर तरफ के 5.1 cm के यूनिवर्सल फ्रेम साइज के साथ आती है। लेंस ऑप्शन की बात करें तो Mi पोलराइज्ड स्क्वेयर सनग्लास ब्लू और ग्रे वेरिएंट के साथ आते हैं। ये सनग्लासेस 6 महीने की लिमिटेड वारंटी के साथ आते हैं। बता दें, इन सनग्लालेस को Mi क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया था।
ये हैं सनग्लासेस की कीमत
Mi पोलराइज्ड पायलट सनग्लासेस एविएटर लुक में 304H मेटल फ्रेम के साथ आते हैं। इसका वजन भी कुल 18 ग्राम है। स्क्वेयर वेरिएंट की तरह यह भी ब्लू और ग्रे वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके साथ भी छह महीने की लिमिटेड वारंटी मिलती है। इनकी कीमत की बात करें तो पोलराइज्ड स्क्वेयर 899 रुपये और पोलराइज्ड पायलट 1,099 रुपये में उपलब्ध है। शाओमी अपने लाइफस्टाइल सेक्शन में क्राउडफंडिंग के आधार पर चश्मे, जूते और बैग्स की बिक्री करती है।