ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ शाओमी MI बैंड 7 प्रो स्मार्टबैंड लॉन्च, जानें कीमत
शाओमी कंपनी ने GPS और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ शाओमी MI बैंड 7 प्रो स्मार्टबैंड लॉन्च किया है। स्मार्टबैंड में 1.64 इंच की आयताकार AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 280x456 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही बैड में अधिक सटीक लोकेशन ट्रैकिंग का दावा किया गया है, जो स्मार्टफोन पर निर्भर नहीं करेगा। वियरेबल को Mi स्मार्टबैंड 7 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है।
शाओमी Mi बैंड 7 प्रो में है 1.64 इंच की AMOLED डिस्प्ले
शाओमी Mi बैंड 7 प्रो को ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 1.64 इंच की आयताकार AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 280x456 पिक्सल और 326ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है। वॉच में प्रोटेक्शन के लिए ऊपर की तरफ 2.5D ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसमें बिल्ट इन GPS सपोर्ट दिया गया है, . जिसके कारण यह स्वतंत्र सैटेलाइट पोजीशनिंग ऑफर करता है।
शाओमी Mi बैंड 7 प्रो के फीचर
शाओमी Mi बैंड 7 प्रो 180 से अधिक वॉच फेस सपोर्ट के साथ आती है। फिटनेस फीचर्स की बात करें तो यह 117 एक्सरसाइज मोड्स के साथ आती है, जिसमें 10 रनिंग कोर्स और 14 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड शामिल किए गए हैं। यह स्मार्टवॉच पूरे दिन हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग कर सकती है। इसके अलावा वॉच में स्लीप ट्रैकिंग, स्टेप काउंट. कैलरी काउंट और बहुत कुछ शामिल है।
शाओमी Mi बैंड़ 7 प्रो में है 235mAh की बैटरी
शाओमी Mi बैंड़ 7 प्रो में 235mAh की बैटरी दी गई है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 12 दिनों तक चल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए वॉच में ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी, NFC सपोर्ट और जिओ AI वॉयस असिस्टेंट शामिल है। स्मार्ट बैंड में 5ATM वाटर रेसिस्टेंट डिजाइन है। इसके अलावा वॉच में क्विक रिलीज रिस्टबैंड का भी सपोर्ट दिया गया है।
शाओमी Mi बैंड़ 7 प्रो स्मार्टबैंड की कीमत
शाओमी Mi बैंड़ 7 प्रो को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी शुरुआती कीमत CNY 399 (लगभग 4,700 रुपये) तय की गई है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ग्राहकों को यह स्मार्टवॉच CNY 379 (लगभग 4,500 रुपये) में उपबल्ध हो सकेगी। यह ऑफर 7 जुलाई तक ही लागू रहेगा। स्मार्टबैंड को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसमें ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज, पिंक और व्हाइट वेरिएंट शामिल है।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाओमी ने भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच Mi वॉच रिवॉल्व को सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई थी। वॉच में 1.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई, जिसमें 420mAh की बैटरी दी गई थी।