ऐपल की राह पर शाओमी, फोन के साथ नहीं देगी चार्जर
ऐपल ने साल 2020 में लॉन्च आईफोन 12 लाइनअप के साथ बॉक्स में चार्जिंग अडॉप्टर नहीं दिया है और जल्द बाकी कंपनियां भी ऐसा कर सकती हैं। शाओमी अगली कंपनी हो सकती है, जिसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं दिया जाएगा। इससे पहले सामने आया था कि साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग भी अगले साल लॉन्च होने वाले गैलेक्सी S21 लाइनअप के बॉक्स से चार्जर हटाएगी। फिलहाल फ्लैगशिप फोन्स के साथ ही ऐसा किया जा रहा है।
छोटा हो गया शाओमी का बॉक्स
दिसंबर के आखिर में लॉन्च होने जा रहे Mi 11 के रिटेल बॉक्स की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें यह बॉक्स काफी छोटा नजर आ रहा है। लीक्ड फोटो में आईफोन 12 बॉक्स के साथ Mi 11 के बॉक्स की तुलना करके दिखाई गई है। ऐपल के बॉक्स के मुकाबले शाओमी का बॉक्स कुछ बड़ा है लेकिन पिछले फ्लैगशिप मॉडल के बॉक्स से छोटा है। शाओमी 28 दिसंबर को अपनी फ्लैगशिप Mi 11 सीरीज लॉन्च करने जा रही है।
सैमसंग ने भी दिए संकेत
लेटेस्ट लीक्स में सामने आया है कि सैमसंग अपनी नई गैलेक्सी S21 फ्लैगशिप सीरीज के साथ चार्जर नहीं देगी। आईफोन 12 लाइनअप के साथ चार्जर ना देने को लेकर सैमसंग ने ऐपल का मजाक उड़ाया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। अब सैमसंग ने ऐपल पर तंज कसने वाले अपने पोस्ट डिलीट कर दिए हैं, जिसके बाद कयास लग रहे हैं कि सैमसंग भी ऐसा ही कर सकती है।
बॉक्स से क्यों गायब हो रहे चार्जर?
ऐपल अपने नए आईफोन्स के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं दे रही है और ऐसा करने के लिए पर्यावरण से जुड़ी वजह बताई है। ऐपल कार्बन उत्सर्जन कम कर रही है और अगले कुछ साल में कार्बन-फ्री कंपनी बनना चाहती है। पावर अडॉप्टर और इयरफोन्स आईफोन्स के साथ ना देकर कंपनी ई-वेस्ट कम करने का काम कर रही है। फ्लैगशिप फोन के साथ एक्सेसरीज ना देते हुए उनकी कीमत भी कम की जा सकती है।
फैन्स फैसले से नाखुश
ऐपल आईफोन 12 लाइनअप के साथ चार्जर ना मिलने को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि आईफोन के साथ चार्जर ना देने के बावजूद ऐपल ने डिवाइस ज्यादा कीमत पर क्यों उतारे हैं। ऐपल नया मैगसेफ (MagSafe) चार्जर लेकर आई है और इसके लिए यूजर्स को अलग से पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। आरोप है कि नए चार्जर की सेल बढ़ाने के लिए कंपनी ने बॉक्स में चार्जर देना बंद कर दिया है।
ऐसे होंगे Mi 11 सीरीज के फीचर्स
सामने आया है कि Mi 11 में लेटेस्ट कॉर्निंग गोरिल्ला 7 या कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टर प्रोटेक्शन मिल सकता है। एक टीजर में Mi 11 का खास लो-लाइट वीडियो मोड दिखा है, जिसे कंपनी वीडियो नाइट मोड कह रही है। फ्लैगशिप सीरीज में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलना पहले ही कन्फर्म हो चुका है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 के साथ लॉन्च होने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा।