क्या अब सैमसंग भी अपने फोन के साथ चार्जर नहीं देगी?
क्या है खबर?
सैमसंग अगले महीने भारत में अपनी गैलेक्सी S21 सीरीज के फोन लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने नए फ्लैगशिप लाइनअप की लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है, लेकिन लीक्स में 14 जनवरी, 2021 को नए फोन लॉन्च होने की बात सामने आई है।
इससे अलग सामने आया है कि सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन्स के रीटेल बॉक्स में चार्जिंग अडॉप्टर नहीं देगी।
ऐपल पहले ही ऐसा कर चुकी है और आईफोन 12 लाइनअप के साथ चार्जर नहीं दे रही है।
मजाक
पहले सैमसंग ने उड़ाया था ऐपल का मजाक
सैमसंग ने आईफोन के साथ चार्जर ना देने के ऐपल के फैसले को मजाक उड़ाया था और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था।
सैमसंग ने चार्जिंग अडॉप्टर की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि हम आपको हर जरूरी एक्सेसरी फोन के साथ देते हैं।
मजेदार बात यह है कि सैमसंग ने वह पोस्ट डिलीट कर दी है।
यही वजह है कि सैमसंग के अगले फ्लैगशिप लाइनअप के साथ चार्जर ना मिलने के कयास तेज हो गए हैं।
चार्जर
बॉक्स में होगा सिर्फ फोन?
सैमसंग पहले ही अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज के बॉक्स में इयरफोन देना बंद कर चुकी है और गैलेक्सी नोट 10 लाइनअप लॉन्च के साथ ही इसकी शुरुआत हुई थी।
नए फ्लैगशिप फोन्स के साथ चार्जर ना देकर कंपनी फोन की कॉस्ट कम रख सकती है, जिससे मार्केट में उनकी कीमत पर असर पड़ेगा।
ऐपल आईफोन के साथ चार्जर नहीं दे रही, लेकिन नया मैगसेफ (MagSafe) चार्जर लेकर आई है। सैमसंग भी ऐसा वायरलेस चार्जर या नया चार्जिंग विकल्प ला सकती है।
वजह
कंपनी क्यों नहीं देगी चार्जर?
ऐपल ने आईफोन बॉक्स से चार्जर हटाने की वजह पर्यावरण को ई-कचरे की वजह से पहुंच रहे नुकसान को बताया था।
सैमसंग भी ऐसी ही वजह बता सकती है और बड़ा तर्क यह है कि पहले से सैमसंग डिवाइस इस्तेमाल कर रहे लोगों के पास चार्जर मौजूद है और उन्हें नए की जरूरत नहीं है।
चार्जर बॉक्स में ना देकर कंपनी फ्लैगशिप फोन्स की कीमत कम रखते हुए बड़े मार्केट में ऐपल और हुवाई को टक्कर दे सकती है।
फ्री चार्जर
मांगने पर फ्री में मिलेगा चार्जर
कयास यह भी लग रहे हैं कि सैमसंग भले ही बॉक्स में चार्जर ना दे, लेकिन मांगने पर ग्राहकों को अलग से फ्री में चार्जर देगी।
कंपनी ऐसा गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के साथ उन खरीददारों को फ्री में इयरफोन दे रही थी, जिन्होंने अलग से इयरफोन की मांग की थी।
खास ऑफर्स में भी सैमसंग फोन के साथ फ्री चार्जर दे सकती है, जैसे पहले फ्री इयरफोन और गैलेक्सी बड्स देती रही है।