शाओमी ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, जानें उनकी कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
शाओमी ने ग्लोबल मार्केट में अपने तीन स्मार्टफोन रेडमी 10 5G, रेडमी नोट 11S 5G और नोट 11 प्रो प्लस 5G को लॉन्च किया है। यह तीनों ही स्मार्टफोन मीडियाटेक 5G प्रोसेसर के साथ आते हैं।
कंपनी भारत में पहले ही नोट 11 प्रो प्लस 5G मॉडल पेश कर चुकी है, लेकिन रेडमी नोट 11S और रेडमी 10 का सिर्फ 4G वेरिएंट ही मौजूद है।
उम्मीद है जल्द ही भारत में भी इन दोनों डिवाइस के 5G मॉडल पेश होंगे।
#1
रेडमी 10 5G के स्पेसिफिकेशन
रेडमी 10 5G में 6.58-इंच की FHD+ (1,080×2,408 पिक्सल) IPS डिस्प्ले के साथ है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित है।
यह फोन एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
रेडमी 10 5G स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी पैक करता है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
#2
रेडमी नोट 11S 5G का स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 11S 5G में 6.6 इंच की FHD डिस्प्ले हैं, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस फोन में में 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर मौजूद है। इस चिपसेट को Mali-G57 GPU के साथ पेयर किया गया है।
इस फोन में तीन कैमरा सेंसर हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा एक अल्ट्रावाइड-ऐंगल लेंस और एक मैक्रो कैमरा है।
फोन में 5000mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
#3
रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5G स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5G में 6.67-इंच का FHD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डॉट डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 920 SoC द्वारा संचालित है।
यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी स्नैपर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।
कीमत
जानें क्या होगी तीनों स्मार्टफोन की कीमत
रेडमी 10 5G की कीमत 4GB+64GB के लिए $199 (15,000 रुपये) है। 4GB+128GB मॉडल की कीमत $229 (17,300 रुपये) है।
रेडमी नोट 11S 5G की कीमत 4GB+64GB के लिए $249 (18,800 रुपये) है। 4GB+128GB की कीमत $279 (21,100 रुपये) और 6GB+128GB की कीमत $299 (लगभग 22,600 रुपये) है।
रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5G की कीमत 6GB+128GB के लिए $369 (27,900 रुपये) है। 8GB+128GB मॉडल की $399 (30,200 रुपये) और 8GB+256GB मॉडल की कीमत $449 (34,000 रुपये) है।