शाओमी ने स्मार्ट टीवी, एयर प्यूरिफायर और रोबोट वैक्यूम क्लीनर आदि किए लॉन्च, जानें कीमत
भारत में स्मार्टफोन की बिक्री से कारोबार शुरू करने वाली शाओमी कंपनी बीते कुछ सालों से स्मार्ट टीवी और एयर प्यूरिफायर से लेकर वॉटर प्यूरिफायर, ट्रिमर और रोबोट वैक्यूम क्लीनर तक बेचने लगी है। आज शाओमी ने अपने स्मार्टर लिविंग लॉन्च के तहत कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इनमें नई X प्रो सीरीज की स्मार्ट टीवी से लेकर रोबोट वैक्यूम क्लीनर मॉप 2i भी शामिल है। आइए सभी प्रोडक्ट्स, उनकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
शाओमी X प्रो सीरीज स्मार्ट टीवी के फीचर
शाओमी ने X प्रो सीरीज की स्मार्ट टीवी लॉन्च की है। ये गूगल टीवी पर आधारित स्मार्ट टीवी है। कंपनी के मुताबिक, उसने अपनी स्मार्ट टीवी में डॉल्बी विजन IQ और HDR 10+ का सपोर्ट दिया है। इसमें विविड पिक्चर इंजन 2 का इस्तेमाल किया गया है। शाओमी की X प्रो टीवी में साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ 40 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं। कंपनी ने इसे बेजल लेस डिजाइन के साथ लॉन्च किया है।
शाओमी स्मार्ट टीवी की कीमत
शाओमी ने X प्रो सीरीज की स्मार्ट टीवी को 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज के साथ लॉन्च किया है। इसके 43 इंच मॉडल की कीमत 31,999 रुपये, 50 इंच मॉडल की कीमत 39,999 रुपये और 55 इंच मॉडल की कीमत 45,999 रुपये है। इस स्मार्ट टीवी की सेल 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, ऑफलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
रोबोट क्लीनर मॉप 2i की कीमत और फीचर्स
शाओमी ने स्मार्ट लिविंग के तहत मॉप 2i नाम से एक रोबोट वैक्यूम क्लीनर भी लॉन्च किया है। इस रोबोट क्लीनर को शाओमी होम ऐप के जरिए नेविगेट किया जा सकता है। इसमें 2200Pa क्षमता वाला पॉवरफुल सक्शन दिया गया है, जो कचरे को आसानी से खींच ले। सफाई करने के साथ ही पोछा (मॉप) फीचर के साथ आने वाले इस 2 इन 1 क्लीनर में 270ml का वाटर टैंक भी है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है।
शाओमी ने लॉन्च किए 2 स्मार्ट एयर प्यूरीफायर
शाओमी ने 2 स्मार्ट एयर प्यूरीफायर एयर प्यूरीफायर 4 और 4 लाइट भी लॉन्च किया है। इनको भी स्मार्ट ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। ऐप को रिमोट की तरह इस्तेमाल करने के साथ ही इसके जरिए प्यूरीफायर का ऑन-ऑफ शेड्यूल किया जा सकता है और चाइल्ड लॉक लगाने के साथ फिल्टर लाइफ का भी पता कर सकते हैं। 4 लाइट की कीमत 9,999 रुपये है और एयर प्यूरिफायर 4 की कीमत 13,999 रुपये है।
शाओमी की ग्रूमिंग किट
शाओमी ने ग्रूमिंग किट के तहत एक बियर्ड ट्रिमर 2C लॉन्च किया है। ये 40 लेंथ सेटिंग्स के साथ टाइप-C और क्विक चार्जिंग से लैस है। फुल चार्ज में इसका रन टाइम 90 मिनट है। ट्रिमर में बॉडी ग्रूमर हेड, नोज एंड ईयर हेड और U ब्लेड दिए गए हैं। इसकी कीमत 1,199 रुपये है। कंपनी की वेबसाइट पर इसकी सेल आज से ही शुरू हो गई है। फ्लिपकार्ट और अमेजन के जरिए 16 अप्रैल से इसकी ऑनलाइन बिक्री होगी।