
शाओमी ने AI वॉयस मॉडल लॉन्च किया, कारों और घरेलू उपकरणों में करेगा काम
क्या है खबर?
शाओमी ने ऑटोमोटिव और स्मार्ट होम तकनीकों को बेहतर बनाने के लिए एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ओपन-सोर्स वॉयस मॉडल MiDashengLM-7B जारी किया है। यह मॉडल कारों और स्मार्ट होम उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले मौजूदा मूलभूत वॉयस मॉडल पर आधारित है। इसमें अलीबाबा समूह का ओपन-सोर्स Qwen2.5-Omni-7B भी शामिल है। यह विकास कंपनी की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह अपने व्यवसाय को स्मार्टफोन से आगे बढ़ाकर इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) और AI में विस्तारित करना चाहती है।
प्रतिस्पर्धा
प्रतिस्पर्धियों के जवाब में उतारा वाॅयस मॉडल
MiDashengLM-7B का लॉन्च चीनी तकनीकी दिग्गजों के बीच सिर्फ टेक्स्ट से कहीं ज्यादा के लिए AI टूल विकसित करने के बढ़ते चलन के जवाब में शाओमी की ओर से एक कदम है। अलीबाबा और टेनसेंट जैसी कंपनियों ने हाल ही में ऐसे मॉडल लॉन्च किए हैं जो इमेज, वीडियो और साउंड को प्रोसेस करने में सक्षम हैं। यह सब इन कंपनियों द्वारा OpenAI जैसी वैश्विक कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के एक बड़े प्रयास का हिस्सा है।
निवेश
AI में बढ़ता जा रहा निवेश
AI का विकास चीन के तकनीकी क्षेत्र का प्रमुख केंद्र बन गया है। शाओमी सहित कई प्रमुख कंपनियां इस क्षेत्र में भारी निवेश कर रही हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने काम को ओपन सोर्स बनाने का विकल्प चुन रही हैं। इस कदम को वैश्विक AI की दौड़ में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल करने के एक तरीके के रूप में देखा जा रहा है, जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी नेता शी जिनपिंग ने जोर दिया है।