Page Loader
शाओमी सिवी 3 में मिलेगा 12GB तक रैम, जानिए इसके सभी फीचर्स 
शाओमी सिवी 3 में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है (तस्वीर: शाओमी)

शाओमी सिवी 3 में मिलेगा 12GB तक रैम, जानिए इसके सभी फीचर्स 

May 06, 2023
05:22 pm

क्या है खबर?

शाओमी ने हाल ही में अपने आगामी स्मार्टफोन शाओमी सिवी 3 को MIIT पर लिस्ट किया है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग के अनुसार, आगामी हैंडसेट को शाओमी 12GB तक रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी। यह हल्के, फैशनेबल डिजाइन और प्रभावशाली फ्रंट कैमरा के साथ सेल्फी प्रेमियों को पसंद आएगा। इसके फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए एक गोल आकार का पंच होल दिया गया है।

फीचर्स

शाओमी सिवी 3 के फीचर्स

शाओमी सिवी 3 में FHD+ और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ OLED स्क्रीन दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसे 12GB तक के रैम के साथ जोड़ा जाएगा। इसके रियर पैनल पर मुख्य कैमरा सोनी IMX8 सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा होगा। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है।