शाओमी के इन डिवाइस को भी मिलेगा हाइपरOS अपडेट, यहां देखें सूची
चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी ने पिछले महीने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम हाइपरOS को लॉन्च किया था। इसे सभी शाओमी डिवाइसेस को एक इंटीग्रेट सिस्टम में जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि यह शाओमी 14 सीरीज के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आएगा और आगे चलकर इसे बाकी डिवाइसेस के लिए रिलीज किया जाएगा। अब अगले महीने कंपनी इसे कई और डिवाइसेस के लिए रिलीज कर रही है।
इन डिवाइसेस को मिलेगा अपडेट
दिसंबर से शाओमी 12S अल्ट्रा, शाओमी 12S प्रो, शाओमी 12S, शाओमी 12 प्रो, शाओमी 12 प्रो डायमेंसिटी एडिशन, शाओमी 12, शाओमी पैड 5 प्रो, 12.4 रेडमी K50 अल्ट्रा, रेडमी K50 गेमिंग एडिशन, रेडमी K50 प्रो और रेडमी K50 यूजर्स को हाइपरOS की डेवलपर अपडेट मिलनी शुरू हो जाएगी। शुरुआत में 12S लाइनअप को इस सूची से बाहर रखा गया था, लेकिन बाद में इसे भी अपडेट पाने वाली सीरीज में जोड़ दिया गया।
स्मार्ट इकोसिस्टम तैयार करना चाहती है शाओमी
कंपनी के अनुसार, हाइपरOS स्मार्टफोन तक सीमित नहीं है। यह पर्सनल डिवाइस, कार और होम प्रोडक्ट्स सहित पूरे स्मार्ट डिवाइसों के लाइनअप के लिए इस्तेमाल होगा। यह स्मार्टफोन और अन्य स्मार्ट डिवाइसों के बीच पुल की तरह काम करता है, जिससे कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स आपस में कनेक्ट होकर बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान कर सकें। ये सभी सुविधाएं यूजर्स की सुरक्षा और गोपनीयता से समझौता नहीं करती क्योंकि डिवाइस के बीच डाटा ट्रांसमिशन के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग होगा।