शाओमी 14 अल्ट्रा में मिलेगा 50MP का कैमरा, यहां जानें अन्य फीचर्स
शाओमी अगले हफ्ते 25 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में वैश्विक स्तर पर अपने शाओमी 14 सीरीज को लॉन्च करेगी। इसमें शाओमी 14 और शाओमी 14 प्रो मॉडल शामिल होगा, जिसे चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इस सीरीज में अभी तक रिलीज नहीं हुए शाओमी 14 अल्ट्रा के भी शामिल होने की उम्मीद है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियां लीक हो गई हैं।
शाओमी 14 अल्ट्रा में मिलेगी 6.73 इंच की डिस्प्ले
लीक के अनुसार, शाओमी 14 अल्ट्रा में QHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.73 की इंच AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। बॉक्स के बाहर शाओमी 14 अल्ट्रा एंड्रॉयड 14 पर आधारित हाइपरOS पर बूट कर सकता है। बेहतर प्रदर्शन के लिए हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
हैंडसेट में होगी 5,300mAh की बैटरी
शाओमी 14 अल्ट्रा में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का मुख्य, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 50MP टेलीफोटो और और 50MP का एक अन्य कैमरा शामिल होगा। वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इस हैंडसेट के फ्रंट पैनल पर 32MP का एक कैमरा मिल सकता है। टिप्सटर योगेश बराड़ ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट में दावा किया कि इसमें में लंबे बैकअप के लिए 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,300mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।