शाओमी 14 की बिक्री 11 मार्च से हो सकती है शुरू, मिलेंगे ये खास फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी 7 मार्च को भारत में अपने शाओमी 14 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले जाने-माने टिपस्टर अभिषेक यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर दावा किया है कि शाओमी 14 सीरीज की बिक्री भारत में 11 मार्च से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन सीरीज में शाओमी 14 और शाओमी 14 प्रो मॉडल शामिल होगा। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो शाओमी 14 अल्ट्रा भी भारत में लॉन्च हो सकता है।
शाओमी 14 में मिलेगी 6.73 इंच की डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी 14 में 6.36 इंच की और प्रो मॉडल में थोड़ी बड़ी 6.73 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इन दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। शाओमी 14 में 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट वाली 4,610mAh की बैटरी है, जबकि प्रो मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,880mAh की एक बड़ी बैटरी होगी।
हैंडसेट में 16GB तक होगी रैम
शाओमी 14 सीरीज के स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकते हैं। चिपसेट को बेहतर प्रदर्शन के लिए UFS 4.0 स्टोरेज सॉल्यूशन और 16GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा। शाओमी 14 प्रो के रियर पैनल पर 50MP का मुख्य, 50MP का टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है। कंपनी इसके फ्रंट पैनल पर 32MP का कैमरा दे सकती है। शाओमी 14 की कीमत लगभग 50,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।