
शाओमी 14 सीवी भारत में 12 जून को होगा लॉन्च, मिलेगा 50MP टेलीफोटो कैमरा
क्या है खबर?
शाओमी भारतीय बाजार में अगले महीने अपने शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट करके आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि शाओमी 14 सीवी भारत में 12 जून को लॉन्च होगा। यह पहली बार होगा जब शाओमी भारतीय बाजार में सीवी सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी 14 सीवी की भारत में कीमत लगभग 50,000 रुपये होने की उम्मीद है।
फीचर्स
हैंडसेट में होगी 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले
शाओमी 14 सीवी में को शाओमी सीवी 4 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
बेहतर प्रदर्शन के लिए यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB LPPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
फीचर्स
50MP का मिलेगा टेलीफोटो कैमरा
शाओमी 14 सीवी के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50MP का मुख्य, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 50MP का ही टेलीफोटो कैमरा होगा, जो 2X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा।
सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दे सकती है। शाओमी 14 सीवी में 4,700mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जो शाओमी 14 फ्लैगशिप के समान ही 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।