
शाओमी 13T प्रो इन फीचर्स के साथ 6 सितंबर को हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 6 सितंबर को शाओमी 13T प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ 3 कैमरे होंगे। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर पैनल के दाहिने किनारे पर स्थित होंगे।
सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में बीच में दिया जाएगा।
फीचर्स
शाओमी 13T प्रो के फीचर्स
शाओमी 13T प्रो में 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आगामी स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे 16GB तक रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित OS पर बूट करेगा। इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
फीचर्स
शाओमी 13T प्रो के अन्य फीचर्स
वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए शाओमी 13T प्रो के रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य, 13MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है।
वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी 13T प्रो की कीमत 71,000 रुपये सकती है। स्मार्टफोन के IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च होने की संभावना है।