शाओमी 12 लाइट 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
कंपनी ने अपनी शाओमी 12 सीरीज में एक और स्मार्टफोन को शामिल किया है। कंपनी ने शाओमी 12 लाइट 5G स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। बता दें, 12 सीरीज के तहत कंपनी ने इस साल के अप्रैल महीने में शाओमी 12 प्रो को लॉन्च किया था।
शाओमी 12 लाइट 5G में है 6.55 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले
शाओमी 12 लाइट 5G में 6.55 इंच की फुल HD+ (2,400x1,080 पिक्सल) AMOLED डॉट डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में टच सैंपलिंग रेट 240Hz और ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 500 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। डिजाइन की बात करें तो फोन मैट फिनिश के साथ आता है। इसके अलावा फोन का डाइमेंशन 159.3x73.7x7.29mm और वजन 173 ग्राम है। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
शाओमी 12 लाइट 5G स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 778G SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
शाओमी 12 लाइट 5G स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 778G SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे LPDDR4X 8GB तक की रैम और UFS 2.2 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी, ड्यूल-बैंड 2.4GHz/5GHz वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 शामिल किया गया है।
हैंडसेट में है 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
शाओमी 12 लाइट 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप दिया गया है, जिसमें 6P लेंस के साथ 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्र वाइड ऐंगल कैमरा और दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी दी गई है।
कितनी होगी शाओमी 12 लाइट 5G स्मार्टफोन की कीमत?
शाओमी 12 लाइट को ग्लोबल मार्केट में तीन कलर- लाइट ब्लैक, लाइट पिंक और लाइट ग्रीन में पेश किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट 6GB+128GB की कीमत $400 (लगभग 31,716 रुपये) में पेश किया गया है, वहीं फोन 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत $450 (लगभग 35,680 रुपये) होगी। फोन के टॉप वेरिएंट 8GB+256GB की कीमत $500 (लगभग 39,645 रुपये) है। आज से ही शाओमी अधिकृत ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से प्री-आर्डर कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाओमी ने भारत में सिर्फ दो सेकेंड में Mi3 के 15,000 स्मार्टफोन्स बेचे थे। साल 2014 में शाओमी ने केवल एक दिन में 21 लाख स्मार्टफोन बेचकर गिनीज वर्ल्ड में रिकॉर्ड कायम किया था।