xAI जल्द पेश करेगी ग्रोक 2 का बीटा वर्जन, एलन मस्क ने दी जानकारी
अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप xAI इन दिनों अपने अगले AI चैटबॉट, ग्रोक 2 पर काम कर रही है। मस्क ने आज (12 अगस्त) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी है कि कंपनी जल्द ही ग्रोक 2 का बीटा वर्जन रोल आउट करेगी। उन्होंने इसकी उपलब्ध को लेकर सटीक तिथि के बारे में नहीं बताया है, लेकिन पूरी संभावना है कि इसे इसी महीने कंपनी पेश करेगी।
मस्क पहले भी दे चुके हैं संकेत
मस्क ने जुलाई में एक पोस्ट में बताया था कि अगली पीढ़ी के मॉडल ग्रोक 2 को कुछ हफ्तों में जारी किया जाएगा। ग्रोक 2 के लॉन्च के बाद ग्रोक 3 लॉन्च किया जाएगा, जिसके बारे में मस्क ने कहा कि इसे साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। xAI फिलहाल ग्रोक 3 को प्रशिक्षित कर रही है, जो GPT-5 के बराबर या उससे आगे का मॉडल है। OpenAI के GPT-5 को भी अभी रोल आउट नहीं किया गया है।