ग्रोक चैटबॉट में यूजर्स को जल्द मिलेगा 'अनहिंग्ड मोड', xAI नए फीचर पर कर रही काम
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI अपने ग्रोक AI चैटबॉट के लिए 'अनहिंग्ड मोड' पर काम कर रही है।
मस्क ने इस मोड के बारे में पिछले साल अप्रैल में बताया था और अब कंपनी ने इसे लेकर अपने FAQ पेज को अपडेट किया है।
इस मोड के तहत, ग्रोक किसी शौकिया स्टैंड-अप कॉमेडियन के समान आपत्तिजनक, अनुचित और आक्रामक तरीके से जवाब देगा, जो अपनी कला पर काम कर रहा हो।
तरीका
ग्रोक के जवाब देने का तरीका बदलेगा
ग्रोक के अनहिंग्ड मोड का उद्देश्य इस चैटबॉट को और अधिक अनफिल्टर्ड और आकर्षक बनाना है।
मस्क ने जब ग्रोक की शुरुआत की थी, तब उन्होंने इसे एक ऐसा AI सिस्टम बताया था, जो विवादास्पद सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है, जो दूसरे AI सिस्टम नहीं देंगे।
उदाहरण के लिए, अगर ग्रोक को अश्लील कहा जाए, तो वह इसे स्वीकार करेगा और गंदी भाषा का इस्तेमाल करेगा, जो ChatGPT से नहीं सुनी जाएगी।
निर्णय
मस्क ने लिया ग्रोक को राजनीतिक रूप से तटस्थ बनाने का निर्णय
मस्क ने ग्रोक के प्रशिक्षण डाटा को सार्वजनिक वेबपेजों से जोड़ा और स्वीकार किया कि यह प्रणाली कुछ राजनीतिक मुद्दों पर वामपंथी झुकाव दिखा रही है। उन्होंने इसके बाद यह संकल्प लिया कि ग्रोक को राजनीतिक रूप से तटस्थ बनाया जाएगा।
मस्क और उनके सहयोगी डेविड सैक्स ने AI चैटबॉट्स पर रूढ़िवादी दृष्टिकोण को सेंसर करने का आरोप लगाया और कहा कि ChatGPT जैसे सिस्टम राजनीतिक संवेदनशीलता के मुद्दों पर झूठ बोलते हैं।