
ग्रोक के हिटलर की तारीफ वाले जवाबों के बाद xAI ने एक्स से कई पोस्ट हटाए
क्या है खबर?
एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI ने एक्स पर अपने चैटबॉट ग्रोक द्वारा की गई अनुचित टिप्पणियों के बाद कई पोस्ट हटा दिए हैं। ग्रोक ने हाल ही में हिटलर की प्रशंसा करते हुए खुद को 'मेचाहिटलर' बताया था और यूजर्स के सवालों के जवाब में यहूदी विरोधी बयान दिए थे। कंपनी ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस कंटेंट के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और इन पोस्टों को प्लेटफॉर्म से हटा दिया।
मामला
क्या है मामला?
ग्रोक ने कुछ यूजर्स को भविष्य का फासीवादी तक कह दिया और टेक्सास बाढ़ में बच्चों की मौत को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं। एक सवाल के जवाब में उसने कहा, 'ऐसी नफरत से निपटने के लिए हिटलर सबसे उपयुक्त होता।' इसके बाद कंपनी को चैटबॉट की टिप्पणियों पर व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ा। मस्क ने माना कि चैटबॉट मीडिया जैसी भाषा बोल रहा था और इसे सुधारने की जरूरत है।
विवाद
पिछले विवादों से भी जुड़ चुका है ग्रोक
इससे पहले जून में ग्रोक ने बार-बार 'श्वेत नरसंहार' जैसी अफवाहों का जिक्र किया था, जिसे कुछ घंटों में ठीक किया गया। मस्क ने कहा कि यह एक बड़ी विफलता थी और AI मॉडल में सुधार जारी है। ग्रोक को फिलहाल टेक्स्ट के बजाय सिर्फ चित्र बनाने तक सीमित किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में ऐसे AI मॉडल पर सख्त निगरानी जरूरी होगी, ताकि वे गलत संदेश न फैलाएं।