
एक्स जल्द लॉन्च करेगी 2 नए प्रीमियम प्लांस, एलन मस्क ने की घोषणा
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर अपना स्वामित्व स्थापित करने के बाद से ही इसके नियमों में लगातार बदलाव कर रहे हैं।
मस्क ने आज एक्स पर एक पोस्ट करके घोषणा की है कि जल्द ही 2 नए एक्स प्रीमियम प्लान लॉन्च होने वाले हैं।
एक प्लान की कीमत मौजूदा 8 डॉलर (लगभग 665 रुपये) प्रति महीने वाले प्लान से कम होगी, लेकिन इसमें विज्ञापन दिखेगा।
दूसरा प्लान थोड़ा महंगा होगा, लेकिन इसमें कोई विज्ञापन नहीं दिखेगा।
प्लान
बेसिक और प्लस हो सकता है प्लान का नाम
शोधकर्ता एरोन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि एक्स 3 (बेसिक, स्टैंडर्ड और प्लस) नए प्रीमियम प्लान पेश करने वाली है।
संभावना है कि मस्क जिन 2 प्लांस की बात कर रहे हैं, वे बेसिक और प्लस हैं।
भारत में एक्स प्रीमियम की कीमत वर्तमान में वेब यूजर्स के लिए 650 रुपये और मोबाइल यूजर्स के लिए 900 रुपये प्रति महीने हैं।
प्रीमियम यूजर्स को वेरीफिकेशन बैज (ब्लू टिक) के साथ-साथ कई अन्य लाभ मिलते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Two new tiers of X Premium subscriptions launching soon.
— Elon Musk (@elonmusk) October 20, 2023
One is lower cost with all features, but no reduction in ads, and the other is more expensive, but has no ads.