Page Loader
एक्स पेश करेगी 'प्राइवेट लाइक' फीचर, यूजर्स की गोपनीयता होगी और बेहतर
एक्स पेश करेगी 'प्राइवेट लाइक' फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एक्स पेश करेगी 'प्राइवेट लाइक' फीचर, यूजर्स की गोपनीयता होगी और बेहतर

Jun 12, 2024
11:15 am

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग एक्स (ट्विटर) अपने यूजर्स की गोपनीयता को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रही है। कंपनी अब जल्द ही 'प्राइवेट लाइक' नामक एक नया फीचर शुरू करने वाली है, जो यूजर्स द्वारा पोस्ट के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके को बदल देगा। इस फीचर के तहत यूजर्स द्वारा पोस्ट को दिए गए लाइक डिफॉल्ट रूप से छिपा दिए जाएंगे।

खासियत

यूजर्स की सार्वजनिक छवि की होगी रक्षा

ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर के व्यक्तित्व को इस हिसाब से माना गया है कि वह सोशल मीडिया पर कैसे पोस्ट लाइक करता है। ऐसे में नया फीचर यूजर्स की सार्वजनिक छवि की रक्षा करने में काफी मददगार होगा, क्योंकि दूसरे यूजर्स यह नहीं देख पाएंगे कि वह यूजर प्लेटफॉर्म पर किस पोस्ट को लाइक कर रहा है। कंपनी आज से ही इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर सकती है।

फीचर

इंस्टाग्राम पहले ही पेश कर चुकी है ऐसा फीचर

एक्स के समान ही इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स पहले किसी दूसरे यूजर के लाइक किए गए पोस्ट के बारे में विवरण प्राप्त कर सकते थे। इसके लिए इंस्टाग्राम प्रोफाइल के भीतर एक अलग टैब मिलता था, लेकिन इंस्टाग्राम ने भी यूजर्स की गोपनीयता को बेहतर बनाने के लिए प्राइवेट लाइक फीचर को पेश किया था। बता दें कि एक्स प्लेटफॉर्म पर मिलने वाला प्राइवेट लाइक फीचर एक्स के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है।