
गूगल मीट को टक्कर देने की योजना बना रही एक्स, पेश करेगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क लंबे समय से माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) को मल्टीपरपज ऐप बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।
कुछ समय पहले उन्होंने लिंक्डइन के समान नौकरी ढूंढने वाला एक फीचर प्लेटफॉर्म में जोड़ा था और अब कंपनी गूगल मीट को टक्कर देने के लिए कॉन्फ्रेंस नामक एक फीचर जोड़ने की तैयारी कर रही है।
इस फीचर के आने के बाद एक्स यूजर्स गूगल मीट के समान एक्स पर भी मीटिंग कर सकेंगे।
उपलब्धता
प्रीमियम यूजर्स के लिए होगा फीचर
इस फीचर के बारे में एक्स यूजर डॉगी डिजाइनर और एक्स डेली न्यूज के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि जूम, गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के समान एक्स में भी एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर आने वाला है।
फिलहाल कंपनी की तरफ से इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह फीचर संभवतः प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Conferences on 𝕏 are coming soon! You'll be able to host meetings just like on Zoom, Google Meet, or Microsoft Teams. pic.twitter.com/NuExkhVMyw
— DogeDesigner (@cb_doge) April 26, 2024