एक्स ने BetMGM के साथ की साझेदारी, खेल सट्टेबाजी का केंद्र बनने की चाहत
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाला माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) खेल सट्टेबाजी के लिए एक बड़ा केंद्र बनना चाहता है।
फॉर्च्यून की रिपोर्ट के अनुसार, एक्स ने साइट पर खेल सट्टेबाजी के आंकड़े दिखाने के लिए BetMGM के साथ साझेदारी की।
एक्स ने डिजिटल गैंबलिंग प्लेटफॉर्म BetMGM के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद एक नई खेल सट्टेबाजी सुविधा शुरू करने की योजना बनाई है।
फिलहाल सौदे के वित्तीय शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है।
प्रतिक्रिया
एक्स की तरफ से नहीं दी गई कोई प्रतिक्रिया
रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्स की नई सुविधा BetMGM पर लोगों को जानकारी देने के लिए एक लिंक के साथ-साथ सीधे साइट पर खेल गैंबलिंग के आंकड़े भी प्रदर्शित करेगी।
फिलहाल इस सौदे को लेकर एक्स और BetMGM के प्रतिनिधियों की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
बता दें, BetMGM, MGM रिसॉर्ट्स इंटरनेशनल के स्वामित्व वाली एक ऑनलाइन स्पोर्ट्स सट्टेबाजी सहायक कंपनी है।
फायदा
इस समझौते से यूजर्स का क्या होगा फायदा?
इस समझौते से एक्स यूजर्स भविष्य में अपने एक्स अकाउंट की मदद से ही वैश्विक स्तर पर होने वाले कई बड़े खेलों में दांव लगा सकेंगे और इससे जुड़े आंकड़ो को भी देख सकेंगे।
फिलहाल इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं है कि यह सुविधा एक यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगी।
एक्स पर अपना स्वामित्व स्थापित करने के बाद से ही मस्क कंपनी की कमाई बढ़ाने के लिए लगातार इसके नियमों में बड़े बदलाव कर रहे हैं।