Page Loader
एक्स यूजर्स ब्लॉक होने के बाद भी देख सकेंगे कमेंट, कंपनी बदल रही नियम 
एक्स बदल रही ब्लॉक से जुड़े नियम

एक्स यूजर्स ब्लॉक होने के बाद भी देख सकेंगे कमेंट, कंपनी बदल रही नियम 

May 03, 2024
12:07 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क लंबे समय से माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के ब्लॉक बटन के प्रशंसक नहीं रहे हैं। यही कारण है कि कंपनी अब ब्लॉक बटन के नियमों में एक बड़ा बदलाव कर रही है। एक्स पर अगर कोई यूजर किसी दूसरे यूजर को ब्लॉक करता है और उसके किसी कमेंट पर रिप्लाई देता था तो ब्लॉक हुए यूजर को वह रिप्लाई नहीं दिखता है, लेकिन नए नियम से यह बदल जाएगा।

नियम

ब्लॉक हुए यूजर्स भी देख सकेंगे रिप्लाई 

ब्लॉक से जुड़े नियमों में बदलाव के बाद अगर कोई यूजर किसी दूसरे यूजर को ब्लॉक कर देता है और उसके किसी कमेंट पर रिप्लाई देता है, तब भी ब्लॉक हुआ यूजर रिप्लाई को देख सकेगा। कंपनी ने एक्स पर एक पोस्ट से संकेत दिया है कि भविष्य में ब्लॉक से जुड़े नियमों में और भी बदलाव हो सकते हैं। नए नियम को कंपनी आने वाले दिनों में लागू करना शुरू करेगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट