
एक्स पर अब सीधे नहीं दिखेंगे बोल्ड फॉन्ट में लिखे पोस्ट, कंपनी बदल रही नियम
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क ने आज (1 अक्टूबर) एक एक्स पोस्ट में जानकारी दी है कि एक्स अपने टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर में एक बदलाव करने जा रही है।
एक्स अपने यूजर्स को टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के लिए बोल्ड (B) और इटैलिक (I) फॉन्ट में लिखने की सुविधा उपलब्ध कराती है, जिसकी मदद से यूजर्स पोस्ट के टेक्स्ट को हाईलाइट कर सकते हैं। हालांकि, बदलाव के बाद अब बोल्ड फॉन्ट में लिखे गए टेक्स्ट अब सीधे तौर पर दिखाई नहीं देंगे।
वजह
क्यों हो रहा यह बदलाव?
मस्क ने बताया है कि बोल्ड फॉन्ट के तत्काल और अधिक उपयोग के कारण इसे मुख्य टाइमलाइन से हटाया जा रहा है।
अब एक्स पर कोई भी पोस्ट सीधे तौर पर बोल्ड में नहीं दिखाई देगा और इसे देखने के लिए यूजर्स को पोस्ट पर क्लिक करना होगा।
कंपनी पहले टेक्स्ट फॉर्मेटिंग की सुविधा केवल वेब यूजर्स को दे रही थी, लेकिन हाल ही में इसे iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी पेश किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मस्क का पोस्ट
Due to immediate and excessive use of bold font on 𝕏, it will be removed from view in the main timeline.
— Elon Musk (@elonmusk) October 1, 2024
You will have to click on post details to see anything in bold. My eyes are bleeding.