Page Loader
एक्स पर आया नया फीचर, यूजर्स केवल वेरीफाइड अकाउंट्स को दे सकेंगे कमेंट की अनुमति
एक्स के नए फीचर के साथ यूजर्स ट्रोल होने से बच सकेंगे (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एक्स पर आया नया फीचर, यूजर्स केवल वेरीफाइड अकाउंट्स को दे सकेंगे कमेंट की अनुमति

Oct 10, 2023
10:25 am

क्या है खबर?

एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के नियमों में लगातार बदलाव कर रहे हैं। कंपनी ने यूजर्स के लिए अब एक नया फीचर पेश किया है, जिसके तहत अपने किसी भी पोस्ट पर यूजर्स गैर-वेरीफाइड अकाउंट को कमेंट करने से रोक सकते हैं। यूजर्स को अब अपने पोस्ट पर कमेंट की अनुमति देने के लिए एवरीवन, अकाउंट्स यू फॉलो और ओनली अकाउंट्स यू मेंशन के साथ-साथ वेरीफाइड अकाउंट्स का एक नया विकल्प भी मिलेगा।

फायदा

नए फीचर से क्या है फायदा और नुकसान? 

नए फीचर के आने से किसी यूजर के किसी पोस्ट पर बॉट अकाउंट से की जाने वाली कमेंट की संख्या में कमी आएगी, क्योंकि ज्यादातर बॉट अकाउंट गैर-वेरीफाइड होते हैं। केवल वेरिफाइड अकॉउंट्स तक कमेंट सीमित करने से उत्पीड़न, ट्रोलिंग और गलत सूचना को भी कम किया जा सकता है। हालांकि, यह भी है कि जो लोग एक्स प्रीमियम के लिए भुगतान नहीं करते हैं उनके लिए प्लेटफॉर्म पर किसी भी गलत सूचना का खंडन करना अब कठिन हो जाएगा।

प्लांस

एक्स पेश करेगी नए मेंबरशिप प्लांस

कंपनी एक्स प्रीमियम मेंबरशिप को 3 (बेसिक, स्टैंडर्ड और प्लस) श्रेणियां में विभाजित करने की योजना पर काम कर रही है। बेसिक प्रीमियम मेंबरशिप लेने वाले यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर सभी विज्ञापन दिखाई देंगे, जबकि स्टैंडर्ड यूजर्स को आधे विज्ञापन दिखेंगे। इसके अलावा प्रीमियम प्लस मेंबरशिप लेने वाले यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर कोई भी विज्ञापन नहीं दिखेगा। बता दें, भारत में मोबाइल यूजर्स के लिए एक्स प्रीमियम की कीमत 900 रुपये प्रति महीने है।