एक्स ने ब्लॉक फीचर में किया बदलाव, ब्लॉक लोग भी देख सकेंगे पोस्ट
एक्स अब अपने ब्लॉक फीचर में एक बड़ा बदलाव कर रही है। नए अपडेट के तहत, ब्लॉक किए गए यूजर अब उन लोगों की सार्वजनिक पोस्ट देख सकेंगे, जिन्होंने उन्हें ब्लॉक किया है। इसके अलावा, ब्लॉक किए गए यूजर अब ब्लॉकर की फॉलोइंग और फॉलोअर्स की सूची देख पाएंगे। हालांकि, आपने जिसे ब्लॉक किया है वह आपकी पोस्ट पर कोई रिएक्शन नहीं दे सकेंगे और न ही डायरेक्ट मैसेज (DM) भेज सकेंगे।
पारदर्शिता बढ़ाएगा यह अपडेट
यह एक्स की नीति में बड़ा बदलाव है, जिसमें ब्लॉक किए गए यूजर अब उन लोगों की जानकारी देख सकते हैं, जिन्होंने उन्हें ब्लॉक किया है। कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज को अपडेट किया है, जिसमें पुराने प्रतिबंध का कोई जिक्र नहीं है। यूजर्स की आलोचना के बीच, एक्स ने कहा कि यह बदलाव हानिकारक जानकारी के दुरुपयोग को रोकने के लिए है और पारदर्शिता बढ़ाएगा, लेकिन आलोचकों का कहना है कि इससे यूजर्स की सुरक्षा को खतरा है।
यूजर्स के माना जा रहा खतरा
एक्स के नए अपडेट पर प्रतिक्रिया देते हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर और तकनीकी अधिवक्ता ट्रेसी चो ने इस नीति के कारण उत्पीड़न और पीछा करने की बढ़ती संभावनाओं पर चिंता जताई। इस बदलाव के साथ आने वाले जोखिमों को उजागर करते हुए चो ने पिछले महीने कहा, "आक्रामकों के लिए घुसपैठ करना आसान बनाना उचित नहीं है।" उनका मानना है कि यह नई नीति यूजर्स की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है।