एक्स 2 नए फीचर्स पर कर रही काम, गेम स्ट्रीम और शॉपिंग करना होगा आसान
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) को एक 'एवरीथिंग ऐप' में बदलने की योजना पर काम कर रहे हैं।
इस योजना के तहत कंपनी अब गेम स्ट्रीमिंग और लाइव शॉपिंग फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स और अधिक संख्या में प्लेटफॉर्म का उपयोग करेंगे।
रविवार रात को एक हैंडल की तरफ से पोस्ट की गई 54 मिनट की डियाब्लो IV स्ट्रीम में आगामी गेम स्ट्रीमिंग फीचर को देखा गया है।
पुष्टि
मस्क ने की गेम स्ट्रीमिंग फीचर की पुष्टि
मस्क ने इस अकाउंट को जवाब दिया और पुष्टि की कि कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है।
एक्स के एक इंजीनियर मार्क कलमैन ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें बताया गया कि एक्स प्रीमियम यूजर एक्स के मीडिया स्टूडियो के माध्यम से ओपन ब्रॉडकास्टर सॉफ्टवेयर (OBS) को अपने एक्स अकाउंट से कनेक्ट करके अपने अकॉउंट्स से गेम स्ट्रीमिंग सेट कर सकते हैं।
यह फीचर भविष्य के अपडेट में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
फीचर
लाइव शॉपिंग फीचर पर भी काम कर रही कंपनी
गेम स्ट्रीमिंग फीचर के साथ-साथ कंपनी एक लाइव शॉपिंग फीचर पर भी काम कर रही है।
कंपनी ने कहा कि वह पेरिस हिल्टन के साथ एक नई साझेदारी के माध्यम से लाइव शॉपिंग फीचर शुरू करेगी। साझेदारी के तहत हिल्टन ने हर साल 4 वीडियो कंटेंट प्रोग्राम बनाने के लिए हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें लाइव शॉपिंग फीचर भी शामिल है।
बता दें कि हालिया समय में मस्क ने एक्स में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं।