
एक्स 100 कर्मचारियों की कर रही भर्ती, कंटेंट पर नजर रखेगी यह टीम
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली एक्स (ट्विटर) 100 नए कर्मचारियों की भर्ती कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इन नए पूर्णकालीन कर्मचारियों की भर्ती अपने नए ट्रस्ट और सुरक्षा कार्यालय के लिए कर रही है, जो टेक्सास के ऑस्टिन में मौजूद है।
बता दें कि मस्क ने एक्स पर अपना स्वामित्व स्थापित करने के बाद वैश्विक स्तर पर ट्रस्ट और सुरक्षा टीमों को भंग कर दिया था और अब वह नई टीम का गठन कर रहे हैं।
वजह
कंपनी क्यों बना रही नई टीम?
दुनिया के अलग-अलग देशों में बाल यौन शोषण कंटेंट को लेकर सरकारें सख्त हैं।
टीम कथित तौर पर इस नई टीमों की मदद से बाल यौन शोषण मॉडरेशन (CSEM) से संबंधित सामग्री पर ध्यान केंद्रित करेगी, क्योंकि माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को जांच का सामना करना पड़ रहा है।
एक्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिंडा याकारिनो CSEM से संबंधित एक मामले में 31 जनवरी को सीनेट न्यायपालिका समिति के समक्ष पेश होने वाली हैं।
बयान
एक्स ने मामले को लेकर क्या कहा?
भर्ती को लेकर एक्स ने कहा, "हम अधिक इन-हाउस एजेंटों को नियुक्त करने के लिए ऑस्टिन, टेक्सास में उत्कृष्टता का एक ट्रस्ट और सुरक्षा केंद्र भी बना रहे हैं ताकि हम अपने प्रभाव को तेज कर सकें।"
कंपनी ने कहा कि वह नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रेन (NCMEC) को रिपोर्ट करने के लिए प्लेटफॉर्म पर अधिक रिपोर्ट करने योग्य सामग्री ढूंढने के लिए पहचान तंत्र में सुधार करेगी।