
एक्स में मिला आर्टिकल्स फीचर, लंबे आर्टिकल पोस्ट कर सकेंगे यूजर्स
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है।
कंपनी ने अब पत्रकारों और लेखकों के लिए आर्टिकल्स नामक एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबे आर्टिकल्स लिख सकते हैं।
इस नए फीचर का उपयोग वही यूजर्स कर सकते हैं, जिनके पास एक्स प्रीमियम+ की सदस्यता है। बता दें, भारत में एक्स प्रीमियम+ के मासिक प्लान की कीमत 1,300 रुपये है।
खासियत
एक्स के आर्टिकल्स फीचर की खासियत
एक्स का आर्टिकल्स फीचर प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए एक नया टेक्स्ट एडिटर इंटरफेस जोड़ता है, जिसमें यूजर्स को मीडिया एम्बेड करने और कुछ टेक्स्ट फॉर्मेटिंग विकल्प का उपयोग करने की सुविधा मिलती है। इसमें यूजर्स बुलेट, नंबरिंग और इमोजी का भी उपयोग कर सकते हैं।
इस फीचर का उपयोग कर यूजर्स संभवतः 1 लाख कैरेक्टर वाले किसी आर्टिकल को लिख सकेंगे। फिलहाल यूजर्स को 25,000 कैरेक्टर तक आर्टिकल लिखने की सुविधा मिल रही है।
फीचर
एक्स ने वीडियो स्पेस फीचर भी किया पेश
एक्स ने हाल ही में लाइव ऑडियो चैट करने के फीचर 'स्पेस' में वीडियो को भी जोड़ दिया है। वीडियो स्पेस फीचर के साथ एक्स स्पेस होस्ट को चैट सेशन के दौरान अपने वीडियो चालू करने दे रही है।
यह फीचर एक्स के iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन भविष्य में कंपनी इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर सकती है। इसके साथ यूजर्स स्पेस होस्ट करते समय फोन के किसी कैमरे का उपयोग कर सकते हैं।