एक्स पर ना करें 'सिजेंडर' शब्द का उपयोग, अकाउंट पर लग सकता है प्रतिबंध
क्या है खबर?
एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के नियमों में लगातार बदलाव कर रहे हैं। अब कंपनी ने 'सिजेंडर' (cisgender) शब्द को एक गाली मानना शुरू कर दिया है।
मस्क ने पिछले साल जून में अपने एक पोस्ट में कहा था कि इस प्लेटफॉर्म पर 'सिस' (cis) या 'सिजेंडर' को गाली माना जाता है।
प्लेटफॉर्म ने इस शब्द का उपयोग होने पर कथित तौर पर यूजर्स को अब एक आधिकारिक चेतावनी देना करना शुरू कर दिया।
प्रतिबंध
उल्लंघन करने पर अकाउंट पर लग सकता है प्रतिबंध
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स द्वारा किसी भी पोस्ट या कमेंट में 'सिस' या 'सिजेंडर' जैसे शब्दों का उपयोग किये जाने पर चेतावनी देती है कि LGBTQ-समावेशी शब्दों के परिणामस्वरूप प्लेटफॉर्म से प्रतिबंध लग सकता है।
टेकक्रंच ने बताया है कि एक्स मोबाइल ऐप में ऐसी चेतावनी देना कंपनी ने अभी शुरू किया है।
हालांकि, चेतावनी को देने के बावजूद प्लेटफॉर्म यूजर्स को ऐसे पोस्ट को पब्लिश करना जारी रखने और इसे हटाने का विकल्प देती है।
सच्चाई
क्या सच में गाली है सिजेंडर शब्द?
सिजेंडर शब्द का कोई भी रूप गाली नहीं है, क्योंकिं अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन, अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन, अमेरिकन साइकियाट्रिक एसोसिएशन सहित संगठन इस शब्द को मान्यता देते हैं।
हालांकि, कुछ लोगों को यह स्वीकार करने और सम्मान करने में कठिनाई होती है कि कुछ इंसान दूसरों से अलग हैं। ऐसे लोग कभी-कभी उस समुदाय के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए अपनी शब्दावली को समायोजित करने के लिए कहे जाने पर बहुत बुरा मानते हैं।