टेलर स्विफ्ट की डीपफेक तस्वीरें आने के बाद एक्स ने उठाया यह बड़ा कदम
क्या है खबर?
हाल ही में पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट की डीपफेक तस्वीरें वायरल हुई थीं।
इन तस्वीरों को और फैलने से रोकने के लिए एलन मस्क के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म एक्स ने बड़ा कदम उठाया है।
दरअसल, प्लेटफॉर्म ने टेलर स्विफ्ट के सर्च को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। यानी अगर कोई एक्स पर टेलर स्विफ्ट से जुड़ा कुछ सर्च करना चाहता तो उसे सर्च रिजल्ट की जगह एरर पेज दिख रहा है।
बयान
एक्स ने कही यह बात
इस कदम के बारे में जानकारी देते हुए एक्स के बिजनेस ऑपरेशन प्रमुख जो बेनारोच ने बताया कि यह कदम है और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए यह सावधानी बरती गई है।
अब अगर आप एक्स पर 'टेलर स्विफ्ट' या 'टेलर AI' सर्च करते हैं तो कोई सर्च रिजल्ट शो नहीं होता। इसकी जगह एरर पेज खुलता है, जिस पर लिखा होता है कि कुछ गलत हो गया है, लेकिन घबराएं नहीं यह आपकी तरफ से नहीं है।
चुनौती
डीपफेक पैदा कर रहा बड़ी चुनौती
डीपफेक सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभर रहा है।
डीपफेक में टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसी व्यक्ति की फोटो या वीडियो पर किसी और का चेहरा लगाया जा सकता है या किसी की भी आवाज में कोई भी बात कहलवाई जा सकती है और यह बिल्कुल असली जैसा प्रतीत होता है।
भारत में भी इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीपफेक को सबसे बड़ा खतरा बताया था।