LOADING...
WWDC 2025: ऐपल ने iOS समेत सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के नामों में किया बड़ा बदलाव
ऐपल ने ऑपरेटिंग सिस्टम के नामों में किया बड़ा बदलाव (तस्वीर: अनस्प्लैश)

WWDC 2025: ऐपल ने iOS समेत सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के नामों में किया बड़ा बदलाव

Jun 09, 2025
11:13 pm

क्या है खबर?

ऐपल ने WWDC 2025 इवेंट में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के नामों को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब iOS 19, मैकOS 19 जैसे नामों की जगह कंपनी साल के आधार पर नाम रखेगी। इसका मतलब है कि नए नाम iOS 26, मैकOS 26, आईपैडOS 26, tvOS 26, वॉचOS 26 और विजनOS 26 होंगे। इससे सिस्टम के नए वर्जन को पहचानना और समझना आसान होगा। कंपनी का उद्देश्य नामकरण प्रक्रिया को आसान और एक जैसा बनाना है।

फायदा

बदलाव से यूजर्स को मिलेगा फायदा

ऐपल का कहना है कि इस नई नामकरण प्रणाली से सभी प्लेटफॉर्म पर चीजें ज्यादा स्पष्ट और सुसंगत बनेंगी, जिससे हर साल का नया वर्जन यूजर्स को आसानी से समझ आएगा। कंपनी ने यह भी कहा कि इस बदलाव से उसके सिस्टम अब सैमसंग और माइक्रोसॉफ्ट जैसे प्रतिद्वंद्वियों के तरीकों से मेल खाते हैं। इसका फायदा यह होगा कि लोगों को किसी भी ऐपल डिवाइस के सॉफ्टवेयर अपडेट को पहचानना और इस्तेमाल करना अब पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा।

बदलाव

डिजाइन में भी आया बड़ा बदलाव

नाम बदलने के साथ-साथ ऐपल ने अपने सभी OS के डिजाइन में भी बहुत बड़ा बदलाव किया है। अब कंपनी ने एक नया पारदर्शी इंटरफेस पेश किया है, जिसे 'लिक्विड ग्लास' कहा जा रहा है। यह डिजाइन पहले से ज्यादा साफ, सुंदर और आधुनिक दिखता है। इसे iOS 7 के बाद सबसे बड़ा रीडिजाइन माना जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह नया लुक सभी ऐपल प्लेटफॉर्म को एक जैसा और ज्यादा यूजर अनुकूल बनाएगा।