LOADING...
WWDC 2025: ऐपल का डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस आज से होगा शुरू, कब और कैसे देखें लाइव? 
ऐपल का डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस आज से होगा शुरू (तस्वीर: अनस्प्लैश)

WWDC 2025: ऐपल का डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस आज से होगा शुरू, कब और कैसे देखें लाइव? 

Jun 09, 2025
09:41 am

क्या है खबर?

ऐपल का वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2025) आज (9 जून) से कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में शुरू होने जा रहा है। इस इवेंट में ऐपल अपने सभी प्लेटफॉर्म के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट की घोषणा करेगी। हाल के समय में ऐपल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर 'ऐपल इंटेलिजेंस' धीमा और सीमित रूप में पेश किया गया था, जिससे कंपनी को आलोचना मिली थी। अब कंपनी उम्मीद कर रही है कि आज के इनोवेशन से वह इन बातों से ध्यान हटा सकेगी।

तरीका

कॉन्फ्रेंस कैसे देख सकेंगे लाइव?

WWDC 2025 का आयोजन कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित ऐपल पार्क में किया जाएगा। यह इवेंट भारतीय समय के अनुसार आज रात 10:30 बजे शुरू होगा। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब, ऐपल की वेबसाइट और ऐपल ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा, इवेंट खत्म होने के बाद इसका ऑन-डिमांड प्लेबैक भी उपलब्ध रहेगा, ताकि जो लोग इसे लाइव न देख सकें, वो बाद में अपने समय के अनुसार देख सकें।

घोषणा

नामकरण, इंटरफेस और ऐप्स में हो सकते हैं बदलाव

इस बार ऐपल अपने सभी सॉफ्टवेयर सिस्टम को साल के अनुसार नाम देने की योजना बना रही है, जैसे iOS 19 की जगह iOS 26 होगा। विजनOS पर आधारित नया इंटरफेस भी आ सकता है, जिसमें पारदर्शिता और हल्के डिजाइन का उपयोग होगा। कैमरा, फोन और सफारी जैसे ऐप्स में बदलाव की उम्मीद है। इसके अलावा, ऐपल AI तकनीक से बैटरी परफॉर्मेंस को बेहतर करने पर भी काम कर रही है।