LOADING...
WWDC 2025: ऐपल ने tvOS 26 का किया ऐलान, मिलते हैं ये फीचर्स
ऐपल ने tvOS 26 का किया ऐलान

WWDC 2025: ऐपल ने tvOS 26 का किया ऐलान, मिलते हैं ये फीचर्स

Jun 10, 2025
12:31 am

क्या है खबर?

ऐपल ने WWDC 2025 के दौरान आज अपने ऐपल TV डिवाइस के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम tvOS 26 पेश किया है। अभी तक tvOS 18 चल रहा था, लेकिन अब इसे सीधे tvOS 26 नाम दिया गया है, ताकि iOS, आईपैडOS और मैकOS जैसे दूसरे ऐपल डिवाइसेज के नामों से मेल खा सके। यह नया नाम सिस्टम को अगले एक साल की रिलीज और सुधारों को दर्शाने के लिए दिया गया है।

डिजाइन 

डिजाइन और ऑडियो में बड़े बदलाव

tvOS 26 में सबसे बड़ा बदलाव इसका नया डिजाइन है, जो 'लिक्विड ग्लास' जैसी चमकदार थीम पर आधारित है। अब आई TV को किसी भी एयरप्ले-सक्षम स्पीकर से जोड़ा जा सकता है और वह डिफॉल्ट स्पीकर के रूप में काम करेगा। पहले यह सुविधा सिर्फ ऐपल होमपॉड तक सीमित थी। इसका फायदा यह होगा कि यूजर अपने ऐपल TV बॉक्स से बिना किसी वायरिंग के बेहतर साउंड क्वालिटी पा सकेंगे।

फीचर्स

कराओके मोड और नई प्रोफाइल सेटिंग

सिंग विथ ऐपल म्यूजिक नाम से नया कराओके फीचर भी जुड़ा है, जिसमें यूजर आईफोन को माइक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और गाने के बोल टीवी पर दिखेंगे। इसमें ट्रांसलेशन और उच्चारण के संकेत भी होंगे। यूजर गानों की कतार भी लगा सकेंगे। अब ऐपल TV चालू होते ही आपकी प्रोफाइल अपने आप खुल जाएगी, जिससे आपकी वॉचलिस्ट और म्यूजिक प्लेलिस्ट जल्दी दिखेंगी। नया API लॉगिन को ऐपल अकाउंट से जोड़ने की सुविधा देगा।

उपलब्धता

कब और कैसे मिलेगा अपडेट?

ऐपल का यह नया tvOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम फिलहाल डेवलपर्स के लिए बीटा वर्जन में उपलब्ध है। इस साल जुलाई में पब्लिक बीटा वर्जन आएगा, जिसे कोई भी इच्छुक यूजर टेस्ट कर सकेगा। इसके बाद सितंबर-अक्टूबर के आसपास इसका फाइनल वर्जन सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। इस अपडेट में ऐपल आर्केड और ऐप स्टोर से जुड़े गेम्स को एक साथ लॉन्च करना और उनका डाटा देखना भी आसान होगा।