WWDC 2024: iOS 18 इन खास फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
टेक दिग्गज ऐपल 10 जून को अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 को आयोजित करेगी। इस कॉन्फ्रेंस में कंपनी iOS 18 को कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। आईफोन की कमियों में से एक यह है कि यूजर्स होम स्क्रीन के लेआउट को नहीं बदल सकते हैं। हालांकि, iOS 18 के साथ आईफोन यूजर्स को एडजस्टेबल होम स्क्रीन फीचर मिल सकता है, जिसके साथ यूजर्स होम स्क्रीन के लेआउट को बदल सकेंगे।
ऐप आइकन में भी बदलाव कर सकेंगे यूजर्स
iOS 18 में बदलने योग्य होम स्क्रीन के साथ ऐप आइकन को कस्टमाइज करने की क्षमता भी मिल सकती है। यह नया फीचर यूजर्स को पहली बार सिस्टम-वाइड स्तर पर ऐप आइकन का रंग बदलने देगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐपल मैप्स iOS 18 के साथ एक नए कस्टम रूट क्रिएशन फीचर के लिए सपोर्ट जोड़ेगा। यह फीचर आईफोन यूजर्स को अपना खुद का रूट मैप करने में सक्षम करेगा।
ये अन्य फीचर्स भी होंगे iOS 18 में
iOS 18 में ऐपल होमकिट के लिए एक नए डिजाइन किए गए म्यूजिक विजेट और कंट्रोल के अलावा कंट्रोल सेंटर में भी बदलाव कर सकता है। इसमें नया सेटिंग्स ऐप भी मिल सकता है, जिसमें एक साफ-सुथरा इंटरफेस और बेहतर खोज मिल सकती है। आगामी OS के साथ मैसेज ऐप में टेक्स्ट इफेक्ट सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा। यह फीचर यूजर्स को मैसेज में अलग-अलग शब्दों में एनिमेशन जोड़ने की सुविधा देगी।