WWDC 2023: आईफोन के नए स्टैंडबाय फीचर का क्या काम है?
क्या है खबर?
WWDC 2023 में ऐपल ने आईफोन यूजर्स के लिए एक स्टैंडबाय नामक एक और रोमांचक फीचर का खुलासा किया है।
नया फीचर यूजर्स को आईफोन को चार्ज करते समय स्मार्ट डिस्प्ले के रूप में कार्य करने की अनुमति देता है।
स्टैंडबाय फीचर का मुख्य का उद्देश्य यूजर्स को दूर से भी आसानी से पढ़ने योग्य जानकारी आईफोन पर प्रदान करना है।
जब आपका आईफोन चार्ज हो रहा हो, तब आप इसमें पसंदीदा फोटो सेट कर सकते हैं।
खासियत
स्टैंडबाय फीचर की खासियत
नए फीचर के साथ आईफोन समय और बाहर के मौसम जैसी अन्य आवश्यक जानकारी दिखा सकता है।
इसमें यूजर्स डिवाइस कस्टमाइजेशन को ध्यान में रखते हुए अपने वॉच फेस और विजेट्स का एक सीरीज चुनने को मिलता है।
यह स्मार्ट स्टैक का भी समर्थन करता है औए यह सुनिश्चित करता है कि सही जानकारी ऑटोमेटिक रूप से सही समय पर प्रदर्शित हो।
इसके अलावा, स्टैंडबाय लाइव एक्टिविटीज और वॉइस असिस्टेंट सिरी के साथ भी इंटीग्रेट होता है।