विंडोज फोटो ऐप में मिला नया AI टूल, फोटो के किसी हिस्से हटा सकेंगे यूजर्स
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज यूजर्स के लिए नए-नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स रोल आउट कर रही है। कंपनी ने हाल ही में विंडोज में एक नए जनरेटिव AI टूल को जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स विंडोज फोटो ऐप में किसी तस्वीर के किसी हिस्से को आसानी से हटा सकेंगे। यह फीचर गूगल और सैमसंग के स्मार्टफोन में मिलने वाले AI इमेज इरेजर टूल के तरह ही काम करता है।
विंडोज 10 में भी मिलेगा यह फीचर
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि वह नए फीचर्स को केवल विंडोज 11 के लिए रोल आउट नहीं कर रही बल्कि फोटो के लिए AI एडिट फीचर्स को विंडोज 10 में भी दे रही है। यह अपडेट आज से सभी चैनलों में विंडोज इनसाइडर्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो गया है। ऐप को अपडेट कर डेवलपर्स इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं। यह आने वाले दिनों में सभी विंडोज 11 और 10 यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
कैसे कर सकेंगे फीचर का उपयोग?
विंडोज फोटो ऐप में इस फीचर का उपयोग करना काफी आसान है, जब आप किसी फोटो को ऐप में ओपन करेंगे तो आपको फिल्टर और एडजस्टमेंट जैसे विकल्प के साथ ही इरेज का नया विकल्प दिखाई देगा, जिसे चुनकर आप फोटो के किसी हिस्से को हटा सकते हैं। फिलहाल कंपनी के ब्लॉग पोस्ट में यह नहीं बताया गया है कि AI तस्वीरें मेटाडेटा या वॉटरमार्क के साथ आएंगी या उन पर कोई वाटरमार्क नहीं होगा।