विंडोज 11: अब नोटपैड में लिखने के बाद अपने आप सेव हो जाएगा, मिलेगा नया फीचर
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 के स्निपिंग टूल और नोटपैड के लिए नए फीचर्स पर काम कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट मैनेजर डेव ग्रोचोकी के अनुसार, विंडोज 11 के नोटपैड के लिए माइक्रोसॉफ्ट टैब, डार्क मोड और ऑटोसेव फीचर पर काम कर रही है। ये फीचर्स फिलहाल विंडोज इंसाइडर यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन कंपनी जल्द ही इन्हें विंडोज 11 के अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
फीचर्स की खासियत
ऑटोसेव फीचर के साथ लिखे हुए को ऐप अपने आप सेव करने लगेगी, जिससे आप बिना किसी दिक्कत के नोटपैड को बंद कर सकेंगे। ऐप दोबारा ओपन करने पर काम वहीं से शुरू कर सकेंगे जहां से अपने छोड़ा था। टैब फीचर के साथ आप एक ही विंडो में कई टैब ओपन कर सकेंगे। टैब की अधिकतम संख्या कितनी होगी फिलहाल यह जानकारी नहीं उपलब्ध है। डार्क मॉड के साथ यूजर्स ऐप इंटरफेस को और आकर्षक लुक दे सकेंगे।
स्निपिंग टूल में क्या मिलेगा नया?
आगामी अपडेट के साथ स्निपिंग टूल के स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर को एक नया इंटरफेस मिल सकता है। इंटरफेस में बदलाव होने के बाद यूजर्स को स्क्रीनशॉट टूलबार और एक नए डिफॉल्ट ऑडियो सोर्स विकल्प पर क्लिक करने के बजाय स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दाईं ओर जाने के लिए एक नया कीबोर्ड शॉर्टकट मिलेगा, ताकि वह माइक इनपुट के साथ-साथ कंप्यूटर ऑडियो भी शामिल कर सकें और स्क्रीन रिकॉर्डिंग में बेहतर ऑडियो रिकॉर्ड कर सकें।