विंडोज 11 के लिए माइक्रोसॉफ्ट लाई कोपायलट प्लगइन्स और दूसरी अपडेट्स
माइक्रोसॉफ्ट ने जनवरी में कोपायलट प्रो लॉन्च किया था। अब कंपनी विंडोज 11 के लिए अपने इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट को और उपयोगी बनाने के लिए नए अपडेट जारी कर रही है। सबसे बड़ा अपडेट प्लगइन को लेकर है। अब प्लगइन की मदद से आप चैट विंडो से ही अपने लिए किसी होटल में टेबल बुक कर और दुकान से राशन मंगवा सकेंगे। आने वाले दिनों में कुछ और प्लगइन इसके लिए उपल्ब्ध होने वाले हैं।
यह है माइक्रोसॉफ्ट का लक्ष्य
माइक्रोसॉफ्ट चाहती है कि यूजर्स अधिक से अधिक समय उसकी कोपायलट विंडो में ही बिताए। इसके लिए वह सिस्टम सेटिंग भी इसी में ले आई है। नई अपडेट के साथ अब आप AI चैट व्यू से ही आप बैटरी सेवर को ऑन या ऑफ करने समेत सिस्टम के हार्डवेयर प्रोफाइल को एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा आपको यहीं से पता चल जाएगा कि आपका डेस्कटॉप किस वाईफाई से कनेक्टेड है और अन्य कौन-से वाईफाई मौजूद हैं।
और कौन-सी अपडेट मिलेगी?
फोटोज और क्लिपचैंप जैसी विंडो 11 ऐप्स AI-आधारित फीचर्स का इस्तेमाल करती हैं। अब इन्हें भी अपडेट मिली है। नई अपडेट आने के बाद फोटोज में अब जनरेटिव इरेज फीचर जुड़ गया है, जिसकी मदद से आप किसी फोटो से अनचाही चीजों के हटा सकते हैं। ऐसी ही कुछ फीचर्स वीडियो के लिए क्लिपचैंप में आए हैं। माइक्रोसॉफ्ट इन अपडेट्स को रोल आउट करना शुरू कर चुकी है और जल्द ही ये सारे यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगी।