नथिंग फोन (1) की डिलीवरी में क्यों हो रही देरी? जानिए इसके पीछे की वजह
नथिंग फोन (1) भारत में आधिकारिक तौर पर पेश हो चुका है, जिसकी शुरूआती कीमत 32,999 रुपये है। डिजाइन को लेकर स्मार्टफोन ने पहले ही बहुत ध्यान खींचा है और अब फोन की डिलीवरी न होने पर चर्चा में है। दरअसल, कंपनी उन ग्राहकों को फोन देने के लिए संघर्ष कर रही है, जिन्होंने इसे प्री-बुक किया था। कंपनी का दावा था, यह फोन प्री-बुकिंग करने वालों को पहले मिलेगा। आइए जानें, आखिर फोन की डिलीवरी में देरी क्यों है।
डिजाइन ही बना नथिंग फोन (1) की डिलीवरी में देरी की वजह
भारत में नथिंग कंपनी के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक मनु शर्मा ने ट्वीट के जरिए देरी से डिलीवरी होने की वजह बताई है। मनु शर्मा ने ट्वीट कर कहा, "फोन के बैक पैनल की डिजाइन कोई साधारण नहीं है। यह कई भाग में बनी है, इसलिए इसके उत्पादन में समय लग रहा है।" ग्राहकों से वादा करते हुए मनु शर्मा ने कहा, "हम जल्द ही प्री-बुकिंग वाले ग्राहकों को फोन उपलब्ध कराएंगे।"
इस हफ्ते के अंत तक फोन डिलीवर करने का वादा
मनु शर्मा ने ट्वीट कर प्री- बुकिंग वाले ग्राहकों से वादा किया है कि वह इस सप्ताह के अंत तक फोन की डिलीवरी कर देंगे। इसके अलावा यह भी घोषणा हुई है कि 12GB+256GB सफेद मॉडल 27 जुलाई को दोपहर में केवल प्री-ऑर्डर वाले ग्राहकों के लिए विशेष बिक्री पर जाएगा।" आगे उन्होंने कहा, "प्री-ऑर्डर के सभी लाभों के साथ आप अपनी पसंद का फोन (1) खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट पर लॉग इन करना होगा।"
नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन में 6.55 इंच की (1,080x2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्नेपड्रैगन 778G+ SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 12GB तक की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
भारत में नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन की कीमत
नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 8GB+128GB है, जिसकी कीमत 32,999 रुपये है। फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये हैं। फोन के टॉप स्टोरेज वेरिएंट 12GB+256GB की कीमत 38,999 रुपये है। फोन को दो कलर- ब्लैक और व्हाइट में पेश किया गया है। HDFC बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। प्री-ऑर्डर करने पर ग्राहक को 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
कार्ल पेई वनप्लस के को-फाउंडर रहे चुके हैं। अब यह खुद की कंपनी नथिंग के लिए काम कर रहे हैं। इस कंपनी में CRED के फाउंडर कुणाल शाह समेत कई लोगों ने सात मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 53 करोड़ रुपये की फंडिंग की है।