Page Loader
टिम कुक के बाद जॉन टर्नस हो सकते हैं ऐपल के CEO, कौन हैं ये?
टिम कुक के बाद जॉन टर्नस हो सकते हैं ऐपल के CEO (तस्वीर: ऐपल)

टिम कुक के बाद जॉन टर्नस हो सकते हैं ऐपल के CEO, कौन हैं ये?

May 13, 2024
11:13 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक अपने 64वें जन्मदिन के करीब हैं, जो आमतौर पर सेवानिवृत्ति की आयु है। जल्द ही कुक कंपनी के CEO पद से इस्तीफा दे सकते हैं और इसके बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा, इसकी चर्चा इन दिनों की जा रही है। ब्लूमबर्ग की नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया है कि जॉन टर्नस कंपनी के अगले CEO के दौड़ में सबसे आगे हैं।

परिचय

जॉन टर्नस कौन हैं?

टर्नस 23 साल से अधिक समय से ऐपल में कार्यरत हैं और वह वर्तमान में कंपनी के हार्डवेयर इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं, जो सीधे कुक को रिपोर्ट करते हैं। मैक को ऐपल सिलिकॉन में बदलने में उनका नेतृत्व उनके करियर की बड़ी उपलब्धियां में से एक रहा है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने आईफोन, आईपैड और एयरपॉड्स सहित कंपनी के कई अन्य उत्पादों को भी आकार देने में अपनी बड़ी भूमिका निभाई है।

पढाई

टर्नस ने यहां से की है पढ़ाई

अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद टर्नस ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया में दाखिला लिया था, जहां से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है। ऐपल में शामिल होने से पहले उन्होंने वर्चुअल रिसर्च सिस्टम्स में मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर काम किया था। ऐपल के अगले CEO के अन्य संभावित उम्मीदवारों में क्रेग फेडेरिघी, डैन रिकियो, डेयरड्रे ओ'ब्रायन और फिल शिलर का नाम भी शामिल है।