टिम कुक के बाद कौन हो सकता है ऐपल का अगला CEO?
क्या है खबर?
ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) स्टीव जॉब्स के इस्तीफे के बाद 2011 में टिम कुक ने उनका पद संभाला था।
एक दशक से अधिक समय तक ऐपल CEO के पद पर रहने के बाद जल्द कुक अपनी जिम्मेदारी किसी और सौंप सकते हैं।
वह औसत फॉर्च्यून 500 CEO से कहीं अधिक समय तक सेवा दे चुके हैं और 63 वर्ष की उम्र में अपने कई साथियों से उम्र में बड़े हैं।
कार्यकाल
अभी 3 साल CEO रहेंगे कुक
ब्लूमबर्ग के अनुसार, कुक ने ऐपल की कार्यकारी टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं किए हैं, जिसमें ज्यादातर उनके करीबी सहकर्मी शामिल हैं जिनके साथ उन्होंने जॉब्स युग से काम किया है।
जॉब्स ने जब कुक को कंपनी का CEO बनाया था तब वह जॉब्स के डिप्टी थे। इससे पता चलता है कि कंपनी का अगला CEO भी कोई प्रमुख कार्यकारी ही होगा। हालांकि, अभी अगले 3 साल कुक ही ऐपल के CEO बने रहेंगे।
CEO
कौन हो सकता है अगला CEO?
ऐपल का अगला CEO कौन हो सकता है इस बारे में कुक की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। उनकी जगह लेने के लिए सूची में कथित तौर पर ऐपल के COO जेफ विलियम्स का नाम सबसे ऊपर है।
इसके साथ ही इस सूची में ऐपल के हार्डवेयर इंजीनियरिंग टीम के लीडर जॉन टर्नस का नाम भी शामिल है।
ऐपल के अगले CEO को नए उत्पादों को बाजार में लाने के लिए दूरदर्शी होना चाहिए।