कौन हैं क्रिस एस्पिनोसा, जो 47 साल से ऐपल में कर रहे काम?
क्रिस एस्पिनोसा ऐपल में सबसे लंबे समय तक काम करने वाले कर्मचारी बन गए हैं। जब एस्पिनोसा ने ऐपल में काम करना शुरू किया, तब वे केवल 14 वर्ष के थे और वह स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने 1977 में कंपनी में काम करना शुरू किया था और अब उन्हें ऐपल में काम करते हुए 47 साल से अधिक का समय हो गया है। शुरुआत में एस्पिनोसा ने पार्ट-टाइम के रूप में काम करना शुरू किया था।
ऐपल के आठवें कर्मचारी हैं एस्पिनोसा
CNET की रिपोर्ट के अनुसार, एस्पिनोसा ने 1976 में ही काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन 1977 में वे कंपनी के आधिकारिक कर्मचारी बने। वे कंपनी के 8वें कर्मचारी थे। उन्होंने कंपनी के लिए जो पहला आधिकारिक काम किया, वह ऐपल II बेसिक ऑपरेटिंग सिस्टम का परीक्षण करना था। जब 1985 में ऐपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने शिक्षा कंप्यूटर कंपनी NeXT शुरू करने के लिए ऐपल को छोड़ दिया था, तब एस्पिनोसा ही कंपनी में वरिष्ठ कर्मचारी थे।
पढ़ाई के लिए छोड़ा था ऐपल
एस्पिनोसा ने 1978 में अपनी आगे की पढ़ाई के लिए ऐपल छोड़ने का निर्णय लिया था, लेकिन जॉब्स चाहते थे कि वे अपनी पढ़ाई छोड़कर ऐपल में काम करें। वे 1981 में फिर से ऐपल के साथ जुड़ गए थे। साल 1980 में ही ऐपल का IPO हो गया था, ऐसे में एस्पिनोसा को शेयर नहीं मिल पाए। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल के सह-संस्थापक स्टीफन वोज्नियाक उनको अपने कुछ शेयर देना चाहते थे, लेकिन एस्पिनोसा ने मना कर दिया था।
कितनी है संपत्ति?
रिपोर्ट्स के अनुसार, एस्पिनोसा को ऐपल में अच्छी खासी तनख्वाह मिलती है और उनकी कुल संपत्ति 5 करोड़ डॉलर (लगभग 400 करोड़ रुपये) से अधिक है।