Page Loader
आपको फेसबुक पर कौन कर सकता है फॉलो? इस तरह करें नियंत्रित
फेसबुक पर आपको कौन कर सकता है फॉलो यह नियंत्रित कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आपको फेसबुक पर कौन कर सकता है फॉलो? इस तरह करें नियंत्रित

Dec 27, 2024
08:06 am

क्या है खबर?

फेसबुक पर आप यह नियंत्रित कर सकते हैं कि कौन आपकी पोस्ट को फॉलो कर सकता है। आप अपनी गोपनीयता सेटिंग्स में बदलाव करके यह भी तय कर सकते हैं कि कौन व्यक्ति आपको फॉलो कर सकता है, चाहे वह आपका दोस्त हो या नहीं। इससे आप अपनी निजी जानकारी को सीमित रख सकते हैं और केवल उन्हीं लोगों को अपनी पोस्ट देखने की अनुमति दे सकते हैं, जिन्हें आप चाहते हैं।

तरीका

कैसे करें इसके लिए सेटिंग में बदलाव?

फेसबुक पर आप आसानी से यह नियंत्रित कर सकते हैं कि कौन आपकी पोस्ट को फॉलो कर सकता है। इसके लिए, अपने प्रोफाइल फोटो के नीचे 'सेटिंग एंड प्राइवेसी' पर जाकर 'सेटिंग' और 'ऑडियंस एंड विजिबिलिटी' पर क्लिक करें। अब 'हू कैन फॉलो मी?' विकल्प को देखें और यहां आप 'फ्रेंड्स' या 'पब्लिक' चुन सकते हैं। इससे आप यह तय कर सकते हैं कि केवल आपके मित्र या सभी लोग आपकी पोस्ट को फॉलो कर सकें।

तरीका

कमेंट पर भी कर सकते हैं नियंत्रण

फेसबुक पर आप अपनी सार्वजनिक पोस्ट और नोटिफिकेशन की गोपनीयता सेट कर सकते हैं। 'पब्लिक पोस्ट कमेंट्स' से आप तय कर सकते हैं कि कौन आपकी पोस्ट पर कमेंट कर सकता है। 'पब्लिक पोस्ट नोटिफिकेशन' से आप जान सकते हैं जब कोई मित्र न होते हुए आपकी पोस्ट को फॉलो करता है या उस पर प्रतिक्रिया करता है। इसके अलावा, आप यह भी चुन सकते हैं कि कौन आपके 'इंट्रोडक्शन' में बदलावों पर पसंद या कमेंट कर सकता है।