Page Loader
मेटा की सुपरइंटेलिजेंस AI टीम में कौन-कौन हैं शामिल? 
इसका नेतृत्व स्केल AI के सह-संस्थापक एलेक्जेंडर वांग कर रहे हैं

मेटा की सुपरइंटेलिजेंस AI टीम में कौन-कौन हैं शामिल? 

Jul 01, 2025
06:57 pm

क्या है खबर?

मेटा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में नया कदम रखते हुए सुपरइंटेलिजेंस लैब बनाई है, जिसमें दुनियाभर के दिग्गज विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। इसका नेतृत्व स्केल AI के सह-संस्थापक एलेक्जेंडर वांग कर रहे हैं। उनके साथ गिटहब के पूर्व CEO नैट फ्राइडमैन भी हैं, जो रिसर्च को असली प्रोडक्ट में बदलने पर काम करेंगे। यह टीम भविष्य की सबसे उन्नत AI तकनीक बनाने के मिशन पर है।

सदस्य

OpenAI और डीपमाइंड जैसे बड़े नाम मेटा से जुड़े 

इस टीम में कई नामचीन AI वैज्ञानिक शामिल हैं जो OpenAI, एंथ्रोपिक, डीपमाइंड और गूगल रिसर्च से आए हैं। ट्रैपिट बंसल (OpenAI o-सीरीज मॉडल), शूचाओ बी (GPT-4o की आवाज), और हुईवेन चांग (गूगल और OpenAI के इमेज मॉडल) जैसे विशेषज्ञ अब मेटा के साथ हैं। जैक रे (डीपमाइंड जेमिनी प्रोजेक्ट) और जोएल पोबार (पूर्व मेटा, बाद में एंथ्रोपिक) भी इस टीम का हिस्सा हैं, जो अब AI में नई क्रांति लाने की तैयारी में हैं।

अन्य सदस्य

अन्य नाम भी हैं शामिल

रिपोर्टों के मुताबिक, OpenAI के ज्यूरिख कार्यालय के कुछ शोधकर्ता भी मेटा से जुड़ चुके हैं, लेकिन उनके नाम सार्वजनिक नहीं हुए हैं और यह जानकारी आंतरिक सूत्रों से मिली है। इसके अलावा, जी लिन, होंगयु रेन, जोहान शाल्कविक, पेई सन, जियाहुई यू और शेंगजिया झाओ जैसे अनुभवी AI विशेषज्ञों का नाम भी टीम में शामिल है, जिन्होंने GPT, जेमिनी और अन्य एडवांस्ड मॉडलों के विकास में अहम और तकनीकी भूमिका निभाई है।

 इरादा 

मेटा का इरादा क्या है?

इस पूरी टीम के साथ मेटा ने यह दिखा दिया है कि वह अब सिर्फ प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं, बल्कि AI की दुनिया में अगुवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सुपरइंटेलिजेंस लैब का मुख्य उद्देश्य AI को मानवीय स्तर से आगे ले जाना और नई क्षमताओं को विकसित करना है। मेटा अब OpenAI, गूगल और एंथ्रोपिक जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के इरादे से मजबूती से मैदान में उतरा है।