सुनीता विलियम्स कब कर करेंगी अगला स्पेसवॉक और इसे कैसे देखें?
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में मौजूद नासा की अंतरिक्ष यात्री भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स 30 जनवरी को इस साल के दूसरे स्पेसवॉक पर निकलेंगी।
इस दौरान साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर भी रहेंगे। यह स्पेसवॉक भारतीय समयानुसार गुरुवार को शाम करीब 6:30 बजे शुरू होगी और आप इसे नासा के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
बता दें, यह स्पेसवॉक 23 जनवरी के लिए निर्धारित थी, लेकिन अंतरिक्ष यात्रियों की तैयारी के लिए आगे बढ़ा दिया गया।
कारण
इस कारण आगे खिसकाई स्पेसवॉक
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने स्पेसवॉक को यह सुनिश्चित करने के लिए आगे खिसकाया ताकि अंतरिक्ष यात्रियों के अंतरिक्ष के शून्य में जाने से पहले सभी सिस्टम इष्टतम स्तर पर काम करें।
यह अतिरिक्त समय आवश्यक रखरखाव को पूरी तरह से पूरा करने की अनुमति देगा।
22 जनवरी को स्पेसवॉक की जगह पूरा ध्यान रोबोटिक्स, पृथ्वी अवलोकन और पायलटिंग अध्ययन पर केंद्रित हो गया। यह ISS की परिचालन अखंडता और इसके चालक दल की सुरक्षा को लेकर किया गया।
काम
क्या करेंगे स्पेसवॉक में काम?
सुनीता विलियम्स दूसरे स्पेसवॉक के दौरान फ्लाइट इंजीनियर बुच विल्मोर के साथ 6.5 घंटे लंबे समय के लिए स्पेस स्टेशन से बाहर निकलेंगी।
दोनों अंतरिक्ष यात्री संचार गियर हटाने और सूक्ष्म जीवों की खोज के लिए मिलकर काम करेंगे।
इससे पहले विलियम्स ने 16 जनवरी को 12 साल बाद अपनी पहली स्पेसवॉक की थी, जिसमें उन्होंने निक हेग के साथ अंतरिक्ष में 6.5 घंटे बिताए थे। उन्होंने रेट गायरो असेंबली को बदलने और NICER टेलीस्कोप की मरम्मत का काम किया।