व्हाट्सऐप पर नए तरीके से दे सकेंगे स्टेटस का जवाब, आएगा नया फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पर काम कर रही है।
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इन दिनों क्विक स्टेटस रिएक्शन नामक एक नए फीचर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेटस पर एक क्लिक पर ही कोई रिएक्शन देने में सक्षम होंगे।
यह नया फीचर इंस्टाग्राम पर मिलने वाले क्विक रिएक्शन फीचर के समान ही काम करता है।
तरीका
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
क्विक स्टेटस रिएक्शन फीचर उपलब्ध होने के बाद व्हाट्सऐप यूजर्स, जब किसी का स्टेटस देखेंगे तब उन्हें रिप्लाई विकल्प के दाहिने किनारे पर एक हार्ट का आइकन दिखाई देगा, जिस पर टैप कर वह उसे स्टेटस को लेकर रिएक्शन दे सकते हैं।
इस फीचर के आने के बाद अगर कोई आपके स्टेटस पर रिएक्शन देता है तो उस कांटेक्ट के नाम के साथ वह रिएक्शन व्यू सेक्शन में दिखाई देगा।
फीचर
व्हाट्सऐप में मिला चैट फिल्टर फीचर
व्हाट्सऐप ने चैट फिल्टर नामक एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी चैट को आसानी से ढूंढ पाएंगे।
फिल्टर लगाकर अपने चैट्स को अलग-अलग करने से उन चैट्स का जवाब देना आसान हो जाएगा, जिन्हें यूजर्स कई बार लिस्ट लंबी होने के कारण ध्यान नहीं दे पाते हैं।
कंपनी इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।