व्हाट्सऐप पीपल नियरबाय फीचर पर कर रही काम, फाइल शेयर करना होगा आसान
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप इन दिनों पीपल नियरबाय नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर का उपयोग करके व्हाट्सऐप यूजर्स अपने आसपास के लोगों के साथ आसान तरीके से किसी भी फाइल को शेयर कर सकेंगे। व्हाट्सऐप पर फाइल शेयरिंगक्यू एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी। गोपनीयता के लिए इसमें यूजर्स का नंबर भी छुपा हुआ रहेगा।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
व्हाट्सऐप का यह फीचर भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलने वाले नियरबाय शेयरिंग फीचर के समान ही काम करता है, जिसके तहत यूजर्स ब्लूटूथ और वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करके अपने आसपास के दूसरे यूजर के साथ फाइलों को शेयर कर पाते हैं। इस फीचर का उपयोग करके एक फोन से दूसरे फोन में फाइल शेयर करने के लिए दोनों डिवाइस में व्हाट्सऐप को ओपन रखना होगा। यूजर्स को इस फीचर को बंद या चालू करने की सुविधा भी मिलेगी।
क्विक स्टेटस रिएक्शन फीचर पर काम कर रही कंपनी
व्हाट्सऐप इन दिनों क्विक स्टेटस रिएक्शन नामक एक नए फीचर पर भी काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेटस पर एक क्लिक पर ही कोई रिएक्शन देने में सक्षम होंगे। फीचर उपलब्ध होने पर व्हाट्सऐप यूजर्स, जब किसी का स्टेटस देखेंगे तब उन्हें रिप्लाई विकल्प के दाहिने किनारे पर हार्ट आइकन मिलेगा, जिस पर टैप कर वह उसे स्टेटस को लेकर रिएक्शन दे सकते हैं। यह इंस्टाग्राम पर मिलने वाले क्विक रिएक्शन जैसा ही होगा।