
व्हाट्सऐप पर तय कर सकेंगे पिन मैसेज की समसीमा, जल्द आएगा नया फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप 'मैसेज पिन ड्यूरेशन' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है।
इस फीचर के तहत यूजर्स किसी चैट में पिन किए गए मैसेज की समयसीमा तय कर सकेंगे।
यह यूजर्स को 24 घंटे, 7 दिनों और 30 दिनों में एक विकल्प चुनने की अनुमति देता है कि वह किसी चैट में किसी मैसेज को कितनी देर के लिए पिन करना चाहते हैं।
वर्तमान में यूजर्स को किसी पिन मैसेज को केवल अनपिन करने की सुविधा मिलती है।
उपलब्धता
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा फीचर
व्हाट्सऐप मैसेज पिन ड्यूरेशन फीचर पर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए काम कर रही है और जल्द ही इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध होने के बाद चैट में पिन मैसेज को मैनेज करना आसान हो जाएगा।
कई बार मैसेज पिन कर यूजर्स उसे अनपिन करना भूल जाते हैं और पिन मैसेज की लिस्ट लंबी हो जाती है, जिससे समय पर जरूरी मैसेज को ढूंढना थोड़ा कठिन हो जाता है।