व्हाट्सऐप ग्रुप सजेशन फीचर पर कर रही काम, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए 'ग्रुप सजेशन' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है।
इस फीचर के तहत कंपनी कम्युनिटी एडमिन को अपनी कम्युनिटी को और सक्रिय बनाने में मदद करने के लिए एक अतिरिक्त टूल पेश करना चाहती है।
फीचर रोल आउट होने के बाद कम्युनिटी सेटिंग्स में एडमिन को ग्रुप सजेशन नामक एक नया सेक्शन दिखाई देगा।
यहां उन्हें किसी ग्रुप को अप्रूव और रिजेक्ट करने का विकल्प मिलेगा।
फीचर
कैसे काम करता है फीचर?
ग्रुप सजेशन फीचर के तहत जब कम्युनिटी एडमिन किसी ग्रुप को अप्रूव करेगा, तब ग्रुप उस कम्युनिटी से जुड़ जाएगा और ऑटोमेटिक रूप से उस ग्रुप के सभी सदस्य भी कम्युनिटी में जुड़ जाएंगे।
अगर किसी ग्रुप में कोई नया सदस्य जुड़ता है तो यह उनके नियंत्रण में होगा कि वह किस कम्युनिटी में शामिल होना चाहते हैं।
कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य में इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।