
व्हाट्सऐप फिल्टर ग्रुप चैट्स फीचर पर कर रही काम, चैट ढूंढना होगा आसान
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए फिल्टर ग्रुप चैट्स फीचर पर काम कर रही है।
इस फीचर के तहत यूजर्स अपने व्यक्तिगत चैट्स को छोड़कर सभी ग्रुप चैट्स को एक सूची में देखने में सक्षम होंगे।
इससे यूजर्स समय की बचत करते हुए आसान तरीके से किसी ग्रुप चैट को ढूंढ सकेंगे।
कंपनी फिलहाल इस फीचर पर कम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
उपयोग
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
फिल्टर ग्रुप चैट्स फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स इसका उपयोग चैट टैब में जाकर कर सकेंगे।
यहां यूजर्स को फिल्टर लगाने के लिए ऑल, अनरीड, कॉन्टेक्ट्स और ग्रुप्स नामक विकल्प दिखाई देगा।
ग्रुप चैट्स को एक सूची में देखने के लिए ग्रुप्स विकल्प पर क्लिक करके फिल्टर लगाना होगा। इसके बाद अकाउंट में मौजूद सभी ग्रुप चैट्स एक सूची में दिखाई देंगे।
बता दें, कॉन्टेक्ट्स विकल्प को चुनकर यूजर्स पर्सनल चैट्स को एक सूची में देख सकेंगे।
अन्य फीचर्स
व्हाट्सऐप एक फीचर्स पर भी कर रही काम
व्हाट्सऐप फिल्टर ग्रुप चैट्स फीचर के साथ-साथ अवतार रिएक्शन फीचर पर भी काम कर रही है।
इस फीचर के तहत यूजर्स किसी स्टेटस अपडेट पर अवतार से रिप्लाई दे सकेंगे। वर्तमान में यूजर्स किसी स्टेटस अपडेट पर केवल इमोजी रिएक्शन दे सकते हैं।
व्हाट्सऐप एक नए वन्स व्यू फीचर पर भी काम कर रही है। यह फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स वीडियो या इमेज फाइल के साथ-साथ किसी GIF फाइल पर भी वन्स व्यू फीचर का उपयोग कर सकेंगे।